भांवरकोल ( गाजीपुर )। क्षेत्र के जनप्रिय पूर्व विधायक स्व० कृष्णानंद राय की 20वीं पुण्यतिथि शनिवार को क्षेत्र में शहादत दिवस के रूप में श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाई गई। इस मौके पर सुबह बसनियां चट्टी स्थित शहीद स्तंभ पर स्व. राय के पुत्र पीयूष राय सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर पुष्प अर्पित किए और सातों शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि 29 नवंबर 2005 को सियाड़ी में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद लौटते समय बसनियां चट्टी से लगभग आधा किलोमीटर दक्षिण, कोटवा नारायणपुर–लट्ठूडीह मार्ग पर घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस जघन्य हमले में विधायक श्री राय के साथ उनके गनर निर्भय उपाध्याय, ड्राइवर मुन्ना राय, तथा साथियों रमेश राय, श्याम शंकर राय, अखिलेश राय और शेषनाथ सिंह की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। तब से प्रत्येक वर्ष 29 नवंबर को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीदों के बलिदान को नमन किया जाता है। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ने ब्लॉक मुख्यालय में नवस्थापित मूर्ति और शहीद स्थल बसनिया पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों के अमर बलिदान को नमन किया। श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा युवा नेता पीयूष राय, आनंद राय मुन्ना भाजपा मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय, राजेश मिश्रा ,जिला पंचायत सदस्य अनिल राय, नीरज राय , संजय राय मुन्ना, सुधांशु राय , गोपाल राय, पवन राय, दयाशंकर राय, जयशंकर राय, अंकित राय,विकास राय सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
