रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन के चपेट में आने से एक छात्रा की मौत, दूसरी घायल


सादात रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम ट्रेन से कटकर एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं मृत छात्रा की चचेरी बहन आंचल पुत्री अशोक राजभर बाल बाल बच गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे दुल्लहपुर जीआरपी चौकी प्रभारी ओम शंकर गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बापू इंटर कालेज सादात में पढ़ने वाली नगर के वार्ड छह की तीन छात्राएं एक साथ घर वापस आ रही थी। विद्यालय की साढ़े तीन बजे छुट्टी होने के बाद बहुतेरे छात्र छात्रा रेल पटरी पकड़कर समता पीजी कालेज के सामने बने समपार को क्रास करके घर जा रहे थे। इसी दरम्यान प्लेटफार्म नंबर एक पर दादर एक्सप्रेस आकर खड़ी थी और मेन लाइन से मऊ की तरफ से 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस रन थ्रू गुजर रही थी। छात्र छात्रा पटरी पार कर रहे थे तभी मेन लाइन पर लिच्छवी एक्सप्रेस के आने से वह भागने लगे। इसी आपाधापी में नगर के वार्ड छह निवासी नन्दू राजभर की 17 वर्षीया पुत्री पायल राजभर (कक्षा 11) की ट्रेन की चपेट में आकर जान चली गई। वहीं इसी वार्ड के निवासी संतोष गुप्ता की 15 वर्षीया पुत्री भोली गुप्ता (कक्षा 10) गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पैर में गंभीर चोट लगी, जिसे उपचार के लिए परिजन वाराणसी लेकर चले गए।सूचना पाकर स्थानीय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। एसओ वागीश विक्रम सिंह के साथ ही उप निरीक्षक अनिरुद्ध द्विवेदी हमराही कांस्टेबल संग मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेल पटरी पर पड़े क्षत विक्षत शव को एकत्रित कराया। इसके बाद पहुंचे दुल्लहपुर जीआरपी चौकी प्रभारी ओम शंकर गुप्ता को सौंप दिया। घटना के बाद मृत छात्रा की माता इंदू देवी, बड़ी बहन शीतल, छोटी बहन प्रिया सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल रहा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें