अमेठी एक्स्पोज़र विज़िट के लिए गाजीपुर जनपद के देवकली ब्लॉक के बरहपुर ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह ‘सबलू’ का चयन


नंदगंज(गाज़ीपुर) पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित दो दिवसीय अमेठी एक्स्पोज़र विज़िट (8–9 दिसंबर) के लिए गाजीपुर जिले के देवकली ब्लॉक स्थित बरहपुर ग्राम सभा के प्रधान विजय कुमार सिंह ‘सबलू’ का चयन किया गया है।

पंचायती राज विभाग के निदेशक राजेश कुमार त्यागी ने प्रदेश के 19 जिलों से 8-8 ग्राम प्रधानों को इस विज़िट में प्रतिभाग हेतु आमंत्रण पत्र भेजा है। चयनित प्रधानों को अमेठी के विकसित गांवों का भ्रमण कराया जाएगा, जहाँ उन्हें नवीन तकनीकों, प्रशासनिक तौर-तरीकों और विभिन्न विकास मॉडल की जानकारी दी जाएगी।

देवकली ब्लॉक के बरहपुर गांव के प्रधान विजय कुमार सिंह ‘सबलू’ का चयन होना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात मानी जा रही है।

यह जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह कुश ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें