मुहम्मदाबाद में नए कोतवाल ने संभाली कमान, जाम और अतिक्रमण की समस्या को निपटाने का दिया आश्वासन


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


मुहम्मदाबाद । स्थानीय तहसील अंतर्गत कोतवाली मुहम्मदाबाद में नए कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने गुरुवार को अपनी जिम्मेदारी संभाल ली। हाल ही में एसपी गाज़ीपुर द्वारा निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों के तबादले की सूची जारी की गई थी, जिसके तहत मोहम्मदाबाद की कमान अब प्रमोद कुमार सिंह को सौंपी गई है।

प्रमोद कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद ही कोतवाली क्षेत्र की लाॅ- एण्ड- आर्डर व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने का संकल्प जताया। श्री सिंह ने जिम्मेदारी संभालने के उपरांत स्थानीय पत्रकारों से औपचारिक बातचीत की।

पत्रकारों ने नगर में बढ़ते अतिक्रमण और मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम की गंभीर समस्या को विस्तार से उनके सामने रखा। उन्होंने बताया कि नगर के अंदर अतिक्रमण के कारण राहगीरों को परेशानी होती है, वहीं बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन विकट होती जा रही है।

इन समस्याओं को सुनने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा शीघ्र ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा तथा बाजार व मुख्य मार्गों पर सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। अब देखना होगा कि नए कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह मुहम्मदाबाद की समस्याओं को कितनी जल्दी और प्रभावी ढंग से हल कर पाते हैं।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें