मुहम्मदाबाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीएलओ सम्मानित


गाजीपुर।पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र-378 गाजीपुर के टॉप 20 बी एल ओ को उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद डॉ हर्षिता तिवारी ने सम्मानित किया।

उप जिलाधिकारी ने बी0एल0ओ0 शाहेनुर अंसारी, मो0 जफर, कुबेर सिंह यादव, मोहन प्रधान, रामदुलायी, पुष्पादेवी गुप्ता, विजय राम बिन्द, शिवान्दराय, रूबिना गुलनार, जासीम अंसारी, दिग्विजय पाण्डेय, अशोक सिंह, संजू देवी, नवीनचंद्र श्रीवास्तव, अनिता सिंह, सुनिता देवी, निर्मला, विनिता राय, मनीष यादव एवं पंकज कुमार राय द्वारा अपने बूथ के मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर समयबद्ध तरीके से प्रपत्र एकत्रित किए तथा उन्हें बीएलओ ऐप पर पूर्णतः डिजिटाइज कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। उनके इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उप जिलाअधिकारी मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े सभी बीएलओ एवं संबंधित कार्मिक आपसी समन्वय के साथ मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त कर निर्धारित समयसीमा में उनका शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें