पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराकर दिलाई एकता की शपथ
गाजीपुर: आज संविधान दिवस के अवसर पर गाजीपुर पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्द में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, गाजीपुर ने पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया और राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 नवंबर 1949 का दिन स्वतंत्र भारत के इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन संविधान बनकर तैयार हुआ था और उसे अपनाया गया था। उन्होंने बताया कि संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए ही हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, प्रतिसार निरीक्षक गाजीपुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
