हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से जगाई संवैधानिक जागरूकता, महिला सशक्तिकरण रहा केंद्र


नंदगंज (गाज़ीपुर)। बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, धनईपुर–बासुचक के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर संविधान के महत्व और महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश स्थानीय जनता तक पहुँचाया। कार्यक्रम का आयोजन कुंवर नारायण हेरिटेज एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में किया गया।

सोसाइटी के अध्यक्ष एवं स्कूल के संरक्षक प्रोफेसर (डॉ.) प्रदीप कुमार यादव ने स्वयं नाटक का निर्देशन किया और बच्चों के साथ मिलकर संविधान, अधिकार, कर्तव्य तथा महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल को क्षेत्र का दूसरा BHU बनाने का संकल्प लिया गया है और इसके लिए संसाधन, शिक्षा-गुणवत्ता तथा जनसहभागिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने क्षेत्र की जनता में जागरूकता लाने हेतु हर आवश्यक पहल को निरंतर जारी रखने का संकल्प भी दोहराया। जनसंदेश आधारित यह कार्यक्रम बभनपुरा, चौचकपुर, रामपुर माझा, जेवाल और देवचन्द्रपुर ग्रामों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, अभिभावकों और समाजसेवियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के इस सामाजिक सरोकार वाले प्रयास की सराहना की।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें