संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
मुहम्मदाबाद/ गाजीपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत डोमनपूरा गांव में शिव मंदिर पर श्री राम मंदिर अयोध्या में धर्म ध्वजा फहराने के उपलक्ष्य में सुंदर कांड पाठ का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के श्री नारायण राय ने कहा कि “श्री राम मन्दिर अयोध्या में लगाई गई धर्म ध्वजा: एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का प्रतीक है”
आगे उन्होंने बताया कि अयोध्या में श्री राम मन्दिर की शोभा बढ़ाने वाली 10 फुट ऊँची और 20 फुट लंबी धर्म ध्वजा ने सभी को आकर्षित किया है। इस पवित्र ध्वजा पर सूर्य, ‘ॐ’ और कोविदार वृक्ष अंकित हैं, जो गरिमा, एकता, सांस्कृतिक निरंतरता और रामराज्य के आदर्शों का प्रतीक है।
इस उपलक्ष्य में डोमनपुरा महादेव युवा समिति ने भव्य वृहद सामुहिक सुंदर काण्ड पाठ किया, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। आयोजनकर्ताओं में श्रीनारायण सनातनी, अंगद यादव, सुबेदार यादव, दीपू राम, अंकित खरवार, राहुल गुप्ता, राहुल पासवान, दिनेश पासवान, मनीष गुप्ता, अखिलेश बिंद, शनि गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, विशाल वर्मा, जितेन्द्र यादव मूस आदि श्री राम भक्त उपस्थित रहे।
सामुहिक सुंदर काण्ड पाठ: एक भव्य आयोजन
सामुहिक सुंदर काण्ड पाठ में उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ मिलकर भगवान राम की स्तुति की और उनकी कृपा की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और श्री राम मन्दिर के निर्माण के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
प्रसाद वितरण: एक पवित्र परंपरा
प्रसाद वितरण के दौरान उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद दिया गया। प्रसाद पाने वाले सभी लोगों ने अपनी आँखों में आंसू और हृदय में भगवान राम की याद के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
