संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
गाजीपुर। के.एम.पब्लिक स्कूल में आयोजित कराटे बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अथर्व तिवारी, प्रिंस सिंह कुशवाहा, रुद्र प्रताप सिंह, वेदांत कुमार और फिक्स यादव ने येलो बेल्ट हासिल की, जबकि प्रत्यक्ष कुमार यादव, सृष्टि कुमारी, जिया सिंह, दीपाली पटेल और यशस्वी यादव ने ऑरेंज बेल्ट प्राप्त किया।
इसके अलावा, नमन तिवारी, आर्यमा और देवांश जीवराजका ने ग्रीन बेल्ट और प्रीतेश यादव और समर प्रताप ने ब्लू बेल्ट हासिल की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह, डॉ. योगेश कुमार और दिनेश कुमार यादव ने खिलाड़ियों को बेल्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक अंबिका भारद्वाज ने खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन की शुभकमनाएं दीं और उन्हें लगन और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। सहायक शिक्षक हिमांशु प्रजापति और विकास यादव ने भी खिलाड़ियों को प्रेरित किया। आभार ज्ञापन दिनेश कुमार ने किया। सभी खिलाड़ियों ने इस आयोजन पर खुशी जताते हुए सराहना की।
