संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
ग़ाज़ीपुर: राजकीय ग़ाज़ीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ग़ाज़ीपुर द्वारा ग्राम कैथवलिया ग़ाज़ीपुर में एक भव्य निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
यह आयोजन निदेशक होम्योपैथिक उत्तर प्रदेश प्रोफेसर डा. प्रमोद कुमार सिंह के आदेश और प्राचार्य महोदय प्रोफेसर डॉ.राजेन्द्र सिंह सर के निर्देशन में किया गया। इस चिकित्सा शिविर में डॉ. अवध कुमार सिंह, रूबी सोनकर, प्रतिमा भारती, रश्मि भारती और अंगद यादव ने अपनी सेवाएं दीं।
इस शिविर में मरीजों को निःशुल्क होम्योपैथिक उपचार और दवाएं प्रदान की गईं। मरीजों ने इस शिविर की सराहना की और कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा उपहार है।
