सुहवल (गाजीपुर)। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की सुहवल शाखा का नवनिर्मित भवन रविवार को विधि-विधान के साथ उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि एवं बैंक के पूर्व निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने फीता काटकर तथा पूजा-अर्चना कर भवन का लोकार्पण किया।
उद्घाटन के अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि सुहवल शाखा के खुलने से आसपास के दर्जनों गांवों के किसानों व ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें बैंकिंग कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और ऋण, जमा तथा अन्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के सचिव अनिल राय बच्चन ने की। इस मौके पर महाप्रबंधक सुनील कुमार, उप निबंधक सहकारिता विपिन कुमार सिंह तथा प्रखंड के वरिष्ठ किसान नेता भानु प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
