जंगीपुर में तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में युवक की मौत, मुआवजे की मांग पर ग्रामीणों ने किया जाम


जंगीपुर। थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पुलिया के पास मंगलवार दोपहर भीषण हादसा हो गया, जिसमें मनिहारी निवासी अरविंद कुमार उर्फ इंदल (पुत्र रामजन्म राम) की दर्दनाक मौत हो गई। रोज की तरह वह हंसराजपुर स्थित बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी टुनटुन सिंह की दुकान पर काम करने जा रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक दुकान से संबंधित किसी कार्य के लिए वह नसीरपुर की ओर बढ़ रहे थे, तभी तेज रफ्तार पेट्रोल पंप के टैंकर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अरविंद उछलकर नहर में जा गिरे।

राहगीरों ने तत्काल डायल 108 पर सूचना दी, लेकिन CHC मनिहारी ले जाते समय ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी गीता देवी व परिजन अस्पताल पहुंचे तो शव देखकर चीख-पुकार मच गई। मृतक अपने पीछे एक बेटी सज्जना (14) और एक बेटा आशीष (12) छोड़ गए हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

 

हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी के मुख्य गेट पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुँचे उप जिला अधिकारी अतुल कुमार ने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त कराया गया।

उधर, पत्नी गीता देवी ने टैंकर संख्या UP 61 T 8359 और उसके मालिक के खिलाफ थाना जंगीपुर में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


उप जिला अधिकारी जखनिया ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि “मृतक के परिवार की आर्थिक मदद, बच्चों की निशुल्क शिक्षा, आवास योजना सहित सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सहायता प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी।”

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें