गाजीपुर/जंगीपुर । जनपद गाजीपुर में साइबर धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, साइबर सेल और जंगीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग पीड़ितों की यूपीआई फ्रॉड में गई कुल ₹1,47,183/- की धनराशि सफलतापूर्वक वापस करा दी है। पहला मामला जंगीपुर थाना क्षेत्र के चकबाकर पहेतिया गाँव की निवासी रंजना यादव पुत्री सुरेन्द्र यादव से संबंधित है। रंजना यादव के साथ यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी की गई थी धोखाधड़ी होते ही उन्होंने बिना समय गंवाए तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही साइबर सेल और जंगीपुर पुलिस की संयुक्त टीम हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई के बल पर आवेदिका की ₹71,997 की पूरी धनराशि वापस कराने में सफलता हासिल की।
दूसरा मामला सरैली उर्फ पहेतिया गाँव निवासी अबरार कुरैशी पुत्र बसरूद्दीन कुरैशी का है। इनके साथ भी यूपीआई फ्रॉड हुआ, जिसमें इनके खाते से ₹75,186 की रकम निकाल ली गई थी। अबरार कुरैशी ने भी तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल और जंगीपुर पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास और त्वरित कार्यवाही के परिणामस्वरूप, आवेदक की पूरी धनराशि ₹75,186 भी सफलतापूर्वक वापस करा दी गई।
♦पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो वे तत्काल राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। समय रहते की गई शिकायत से धनराशि वापस मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है।♦
