ब्लॉक भदौरा में शोक की लहर, ग्राम पंचायत अधिकारी की माताजी का निधन


सेवराई। (गाजीपुर) ब्लॉक भदौरा में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी कमल कांत सिंह की माँ स्व. श्रीमती विभा सिंह (उम्र 63 वर्ष) का सोमवार सुबह निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पूरे ब्लॉक में शोक की लहर दौड़ गई।

सूचना मिलते ही ब्लॉक परिसर में तत्काल शोक सभा का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी के के सिंह एवं समस्त कर्मचारी और अधिकारीगण ने पहुंचकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

जानकारी के अनुसार स्व. श्रीमती विभा सिंह को रविवार देर रात अचानक सीने में तेज दर्द हुआ था। परिजन उन्हें तत्काल एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) बताते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आज दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार मोक्षदायिनी मणिकर्णिका घाट, वाराणसी पर संपन्न किया जा रहा है।

ब्लॉक के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने श्री कमल कांत सिंह एवं उनके परिवार के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त की है तथा दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करने की कामना की है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें