सपा का हल्ला बोल, ईओ लापता चेयरमैन को परवाह नहीं, बदहाल सड़कों से जनता त्रस्त


गाजीपुर: शहर की बदहाल व्यवस्था, जर्जर सड़कों और गंदगी के अंबार को लेकर समाजवादी पार्टी ने रविवार को नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। समाजवादी पार्टी के युवा नेता अभिनव सिंह के नेतृत्व में ‘नगर पालिका की पोल खोल अभियान’ के तहत शहर के बारहबंगला और पत्थर घाट मुहल्ले का सघन भ्रमण किया गया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के साथ मिलकर नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

जर्जर सड़कों से व्यापार ठप, व्यापारी बेहाल

भ्रमण के पश्चात अभिनव सिंह ने कहा कि शहर की मुख्य और प्रमुख सड़कों की हालत खस्ताहाल है, जो शासन और प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सड़कों के जर्जर होने के कारण धूल और गड्ढों से पूरा शहर परेशान है, जिसका सीधा असर व्यापार पर पड़ा है। व्यापारियों का काम-धंधा पूरी तरह ठप हो चुका है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

चेयरमैन का अहंकार और ईओ की उदासीनता जिम्मेदार

अभिनव सिंह ने नगरपालिका के ईओ की उदासीनता और चेयरमैन के अहंकार को इस बदहाली का मुख्य कारण बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि, पूरे शहर में गंदगी के ढेर लगे हैं, गलियों में सफाई नहीं हो रही है और सफाई कर्मी नदारद हैं। कूड़ा उठाने वाली गाड़ियाँ भी समय पर नहीं आतीं। विद्युत खंभे कमजोर हैं और तार जमीन को छू रहे हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।मुहल्लों की स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिससे गलियाँ अंधेरे में डूबी हैं। नालियाँ सिल्ट से अटी पड़ी हैं और उन पर ढक्कन नहीं हैं। मच्छरों की दवाई का छिड़काव न होने से बीमारियाँ फैलने का खतरा बना हुआ है।

भाजपा नेताओं के पत्र केवल भ्रम फैलाने के लिए: कंचन रावत

महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष कंचन रावत ने कहा कि नगरपालिका पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और उसे नगरवासियों की सुख-सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, “यह हमारे ‘पोल खोल अभियान’ का ही असर है कि अब भाजपा के बड़े नेता पत्र जारी कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि शहर में महापुरुषों की प्रतिमाएं तक उपेक्षित हैं।”

सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक सड़कें पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हो जातीं, उनका यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

इस विरोध प्रदर्शन और भ्रमण कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता अरुण कुशवाहा ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश, अरविंद पाल, किशन रावत, विकास कुशवाहा, सौरभ, अभिनव यादव, अरविंद, बल्लू, रामबिलास यादव, विनय साहू, पारस, शाहिद, वेद प्रकाश यादव, संजय यादव, शेर अली राईन और पिंटू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें