सेमरा में अग्निवीर अभ्यर्थी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, पुलिस को पारिवारिक कलह का शक


मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव में शनिवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई मृतक अग्निवीर भर्ती की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर चुका था और अपनी ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहा था। घटना के बाद परिजनों ने जहां तीन अज्ञात नकाबपोशों द्वारा हत्या की बात कही है, वहीं पुलिस इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है। परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने पर पुलिस का शक और गहरा गया, हालांकि पुलिस के भारी दबाव के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।


    ♦परिजनों ने तीन नकाबपोशों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस की जांच में विरोधाभास♦

♦शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजनों और पुलिस में ठनी, काफी दबाव के बाद बनी सहमति♦


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेमरा गांव निवासी रामकृपाल यादव का 21 वर्षीय पुत्र निरुपम यादव, जो अग्निवीर परीक्षा पास कर चुका था, शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे अपने घर के बाहर मौजूद था। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, तो निरुपम खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था गोली उसके सीने में लगी थी आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया होनहार युवक की मौत से गांव में कोहराम मच गया।

पुलिस की जांच और गहराता रहस्य सूचना मिलते ही कोतवाल रामसजन नागर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि तीन नकाबपोश युवक आए और निरुपम को गोली मारकर फरार हो गए परिजनों ने किसी से भी दुश्मनी होने से इनकार किया।वहीं, दूसरी तरफ दबी जुबान से ग्रामीण इसे पारिवारिक कलह का नतीजा बता रहे हैं। मामले में पेंच तब फंसा जब परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस को इसी बात पर संदेह हुआ कि अगर हत्या बाहरी लोगों ने की है, तो परिजन जांच और पोस्टमार्टम से क्यों बच रहे हैं। काफी समझाने-बुझाने और पुलिसिया दबाव के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।


एसएचओ मुहम्मदाबाद रामसजन नागर ने बताया कि “मामला बेहद संदिग्ध है। परिजनों के बयान और मौका-ए-वारदात के हालात में विरोधाभास है। युवक को गोली मारी गई है या किसी नुकीली वस्तु से गहरा प्रहार किया गया है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस पारिवारिक विवाद समेत सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।”

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें