लेखपालों का प्रदेशव्यापी आन्दोलन: काली पट्टी बांध कर लेखपालों ने किया प्रदर्शन


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


गाजीपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने अपनी मांगों के समाधान के लिए प्रदेशव्यापी आन्दोलन का ऐलान किया है। 22 नवम्बर 2025 से शुरू होने वाले इस आन्दोलन में लेखपालों द्वारा काली पटटी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।थाना समाधान दिवस के अवसर जनपद गाजीपुर के समस्त थानों पर समस्त लेखपालों द्वारा विरोध स्वरूप काली पटटी बांध कर प्रदर्शन को तीव्र रूप देने की कोशिश की गई।

इस अवसर पर उपस्थित लेखपालों ने बताया कि इसके अलावा, 08 दिसम्बर 2025 को प्रदेश के समस्त जनपदों में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों और विधायकों को दिया जाएगा। 13 दिसम्बर 2025 को फिर से थाना समाधान दिवस के अवसर पर काली पटटी बांधी जाएगी।

20 दिसम्बर 2025 को प्रदेश के समस्त तहसील मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा। 27 दिसम्बर 2025 को फिर से थाना समाधान दिवस के अवसर पर काली पटटी बांधी जाएगी।

9

30 दिसम्बर 2025 को प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा। 6 जनवरी 2026 को लेखपाल संवर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश के समस्त लेखपाल राजस्व परिषद कार्यालय लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे।

लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि आन्दोलन का निर्णय वर्षों की उपेक्षा के कारण लिया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि लेखपाल संवर्ग की समस्याओं का समाधान किया जाए और आन्दोलन को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर मुहम्मदाबाद लेखपाल संघ के अध्यक्ष संतोष राय, उपाध्यक्ष रविकांत सिंह, जिला मंत्री प्रवीण राय, संगठन मंत्री आशुतोष सिंह, लेखपाल मनीष यादव,प्रवीण कुशवाहा ,प्रतिमा कुशवाहा, दिग्विजय राय, आशुतोष यादव,पुनीत राय , अखिलेश कुमार, नीरज कुमार आदि सैकड़ों लेखपाल मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें