कनुवान से अवदर मार्ग को मिला नया जीवन—PWD से पास हुआ टेंडर, ग्रामीणों में खुशी,संजीव सिंह और राकेश सिंह के प्रयास से जल्द बनेगी जर्जर सड़क


शादियाबाद। अवदर गांव से हरिजन व राजभर बस्ती होते हुए कनुवान को जोड़ने वाली एकमात्र संपर्क मार्ग आखिरकार मरम्मत व निर्माण की दिशा में आगे बढ़ ही गया है। यह सड़क वर्ष 2004 में तत्कालीन विधायक छेदी राम द्वारा बनवाई गई थी, लेकिन पिछले 21 वर्षों में इसका एक बार भी पुनर्निर्माण या मरम्मत नहीं की गई। लंबे समय से उसी तरह पड़े रहने के कारण सड़क पूरी तरह जर्जर होकर राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी थी। स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्रीय जेई राजेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए सड़क को PWD से अटैच कराने की प्रक्रिया पूरी कराई। विभागीय प्रयासों के बाद इस मार्ग का टेंडर भी पास हो गया है, जिससे जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जर्जर होने से स्कूली बच्चों, किसानों, मरीजों और आम लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासी संजीव सिंह और राकेश सिंह लगातार आवाज उठाते रहे। टेंडर पास होने की खबर जैसे ही इलाके में फैली, ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जेई राजेश कुमार और संजीव सिंह, राकेश सिंह की जमकर सराहना की और उम्मीद जताई कि वर्षों से उपेक्षित यह महत्वपूर्ण सड़क जल्द ही बेहतर स्वरूप में दिखाई देगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें