संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
मुहम्मदाबाद: स्थानीय तहसील अंतर्गत मोहम्मदाबाद विधान सभा में निर्वाचन आयोग के गणना प्रपत्र का वितरण किया गया। इस महाअभियान के तहत बूथ नंबर 122, 123, 124 पर एफ एच ए स्कूल में अमित चौरसिया, संजय शर्मा, मोनू भारती आदि और B L O के द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण किया गया। इसके अलावा बूथ नंबर 144 पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शिवानंद राय जी, सत्येंद्र राम जी, श्याम नारायण राम, राहुल कुमार, अनूप शर्मा जी, विवेक तिवारी जी के द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण किया गया।
इस दौरान लोगों को गणना प्रपत्र भरने के लिए जागरूक किया गया और S I R के प्रति भी जागरूक किया गया। लोगों ने अपने घरों में जाकर गणना प्रपत्र भरवाया और निर्वाचन आयोग के इस अभियान में अपना सहयोग दिया।
गणना प्रपत्र वितरण के दौरान उमड़ी भीड़
गणना प्रपत्र वितरण के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने अपने घरों से निकलकर गणना प्रपत्र भरवाया और निर्वाचन आयोग के इस अभियान में अपना सहयोग दिया। इस दौरान लोगों में एक नया उत्साह और जागरूकता देखी गई।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार कार्यकर्ताओं के साथ मुस्तैदी से मौजूद रहे। उन्होंने लोगों को गणना प्रपत्र भरने के लिए जागरूक किया और S I R के प्रति भी जागरूक किया।
