नंदगंज(गाज़ीपुर) युवाओं में क्रिकेट के प्रति जो जुनून और लगाव है, उसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है। यह सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि हर दिल की धड़कन है। इसी भावना का सम्मान करते हुए ग्राम सभा बरहपुर के युवाओं पवन सिंह, उमंग सिंह, शिवम् चतुर्वेदी, आकिब खान, हाफि जी, कुंदन सिंह, शुभम गुप्ता तथा अन्य समस्त युवा साथियों के निवेदन पर भावी प्रधान पद प्रत्याशी शिव प्रसाद सिंह ने उत्साहवर्धन करते हुए क्रिकेट खेल सामग्री उपलब्ध कराई।
क्रिकेट किट प्राप्त कर युवाओं में अपार उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को उभारने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की पहल के रूप में इस कदम की सराहना की जा रही है।
शिव प्रसाद सिंह ने कहा कि युवा ही आने वाला भविष्य हैं, और उनका उत्साह बना रहे, यही हमारा प्रयास है।
इस सहयोग से ग्राम सभा बरहपुर में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा मिली है, और युवा अब और अधिक जोश के साथ भविष्य की नई कहानी लिखने के लिए तैयार हैं।
