जनपद गाजीपुर में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, आज बहरियाबाद थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मुखबिर खास की सूचना पर उप-निरीक्षक अशोक कुमार शुक्ल और उनके हमराहियों की टीम ने उदन्ती नदी शिव मन्दिर के पास घेराबंदी की और एक व्यक्ति को चोरी की एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रदीप उर्फ पप्पू निवासी ग्राम मिर्जापुर छपरा, थाना बहरियाबाद, के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप उर्फ पप्पू का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।
