नंदगंज(गाज़ीपुर)। नंदगंज पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा ओवरब्रिज निर्माण का कार्य कई महीनों से चल रहा है। पिलर निर्माण और पाइलिंग कार्य के कारण मार्ग को वन-वे कर दिया गया था, जिससे लगातार धूल उठ रही थी। इस धूल से होकर गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही आसपास के मोहल्लों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
धूल की समस्या को लेकर विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित होने के बाद निर्माण एजेंसी हरकत में आई। इसके बाद सेतु निगम के ठेकेदार द्वारा मंगलवार सुबह निर्माण स्थल वाले मार्ग पर पानी का छिड़काव कराया गया, जिससे धूल में काफी कमी आई है और लोगों को राहत महसूस हो रही है।
स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि जब तक ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक प्रतिदिन मार्ग पर पानी का नियमित छिड़काव कराया जाए, ताकि लोगों को धूल की समस्या से निरंतर राहत मिल सके।
