हिंदूवादी नेता गोपाल राय को मिली जान से मारने की धमकी, प्रेसवार्ता कर किया खुलासा


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


लखनऊ: विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिल्ली विस्फोट मामले में पकड़े गए आतंकवादियों ने सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में खुलासा किया है कि कई हिंदूवादी नेता उनके रडार पर थे, जिनमें लखनऊ के कुछ नेता और मेरा नाम भी शामिल है।

गोपाल राय ने बताया कि उन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो से फोन आया था, जिसमें उनसे पूछा गया था कि जब उन्हें धमकी मिली थी और उनके घर की रेकी करने वाले लोग CCTV में दिखे थे, वह घटना किस तारीख की थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से कारण पूछा, जिस पर एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट मामले के आरोपियों द्वारा लखनऊ में उनकी और कुछ अन्य हिंदू नेताओं की रेकी किए जाने की बात सामने आ रही है।

गोपाल राय ने बताया कि 7 नवंबर की रात लगभग 8:20 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति घर के सामने खाली प्लॉट के बाहर पेड़ के पास खड़े होकर लगातार घर की ओर देख रहे थे। उन्होंने बताया कि वे दोनों काफी देर से वहीं खड़े थे और अंधेरा होने के कारण जब स्ट्रीट डॉग्स भौंकने लगे, तभी वे दोनों व्यक्ति करीब 8:31 बजे तेजी से घर एवं गाड़ी की तरफ देखते हुए मुख्य सड़क की ओर बढ़ गए।

गोपाल राय ने बताया कि वे लोग दो-तीन दिनों तक लगातार उनके घर के आसपास देखे गए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने वह सभी फुटेज जांच एजेंसियों को उपलब्ध करा दी हैं और पूरी जानकारी साझा कर दी है।

गोपाल राय ने बताया कि उन्हें 2024 से 2019 तक पहले की सुरक्षा प्राप्त थी, जिसे बाद में एसी पी एल आई यू अवधेश चौधरी की साजिश के तहत हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि 2018 में जनपदीय सुरक्षा समिति लखनऊ द्वारा एक्स कटेगरी की सुरक्षा दिए जाने की संस्तुति कर शासन को भेजा गया था, लेकिन आखिर सुरक्षा क्यों हटा दिया गया, यह भी विचार का विषय है।

गोपाल राय ने बताया कि वे हिंदुत्व और सनातन को लेकर पूरे देश में लगातार काम कर रहे हैं और फिलहाल में उन्होंने बताया कि वे देश का सबसे बड़ा धर्मांतरण रैकेट का सरगना जमालुद्दीन उर्फ छँगुर बाबा की गिरफ़्तारी करवा चुके हैं। इसलिए निशाने पर है। उन्होंने कहा कि यह तो जांच का विषय है कि उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए ताकि समाजसेवा कर सके।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें