संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
दिल्ली । हाई कोर्ट के अंदर वरिष्ठ अधिवक्ता शुभ्रा पराशर के नेतृत्व में बिहार राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी/एनडीए द्वारा किए गए अच्छे प्रदर्शन के उपलक्ष्य में लड्डू वितरित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों सम्मानित अधिवक्ता गण सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता शुभ्रा पराशर ने कहा कि यह पाटलिपुत्र के गौरवशाली परंपरा, चन्द्रगुप्त मौर्य और चाणक्य सरीखे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के रणनीतिक कुशलता की जीत है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद, जातिवाद और अपराध का अंत हुआ है और अब बिहार विकास की नई उपलब्धियों को प्राप्त करेगा।
उल्लेखनीय है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने महागठबंधन को करारी शिकस्त दी है। एनडीए को 202 सीटें मिली हैं, जबकि महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटें मिली हैं। बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिली हैं। इसी खुशी में हर तरफ खुशी मनाते हुए लड्डू बांटा जा रहा है।
