संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
मिर्जापुर। यातायात जागरूकता माह नवंबर में पुलिस लाइन सभागार में 17 नवंबर 2025 को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कमला मेमोरियल स्कूल धौलपुर मिर्जापुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, एवं संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से यातायात पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं की निबंध एवं कला प्रतियोगिता के साथ-साथ सामाजिक रूप से यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने भी बच्चों को संबोधित किया और उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा।
इस अवसर पर कमला मेमोरियल विद्यालय के प्रबंध निदेशक आशीष यादव, कोऑर्डिनेटर अंकित मिश्रा, शिक्षक अंजेश मौर्य,अमित मिश्र, शिक्षिका रजनी एवं स्नेहलता श्रीवास्तव , के साथ अन्य सभी विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों एवं छात्राओं में प्रमुख रूप से मनस्विता राय, अनुष्का लक्ष्मी, अनुभव शर्मा, आर्यन श्रीवास्तव, शुभम चौहान, सृष्टि पटेल, सौम्या मौर्या, पीहू श्रीवास्तव, अनन्या सिंह, अंजली, राजनंदनी, प्रिया चौहान, श्वेता चौहान आदि शामिल रहे।
