संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
गाजीपुर। जनपद के ख्यातिलब्ध पत्रकार एवं वाराणसी में आयुष जीवन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संपादक वेद प्रकाश श्रीवास्तव की पत्नी सुमन श्रीवास्तव का निधन 14 नवंबर 2025 को वाराणसी के अर्वाचीन हॉस्पिटल में हो गया। उनकी अंत्येष्टि 15 नवंबर 2025 को जमानिया गंगा घाट पर वैदिक रूप से की गई। समाचार पाकर पत्रकार जगत में शोक की लहर है। परिवार को ढांढस बंधाने के लिए क्षेत्र के सम्मानित जनों की खासी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर जिले के गणमान्य नागरिक, सम्मानित पत्रकार बंधु और काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वेद प्रकाश श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव भी हैं।
इस दुखद अवसर पर उपस्थित लोगों ने सुमन श्रीवास्तव के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
