जिलाध्यक्ष ने सौंपा पीड़ित परिवारों को चेक, मुख्यमंत्री ने मृत परिवारों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर भेजी आर्थिक सहायता


उत्तर प्रदेश सरकार ने बहादुरगंज के तीन नौजवानों की गंगा नदी में डूब जाने से आकस्मिक मृत्यु का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से आर्थिक सहायता अपने जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के माध्यम से पीड़ित परिवारों को प्रदान करने का निर्णय लिया था और आज उसी क्रम में उक्त घटना में रविवार की शाम अंतिम संस्कार के बाद पोस्ता घाट पर स्नान करते समय डूबे तीन किशोर कुंदन मौर्य, हिमांशु मद्धेशिया, आदित्य जायसवाल के घर रविवार के दिन देर शाम मृत परिजनों के घर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने शोक संवेदना व्यक्त की तथा परिजनों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से प्रत्येक मृत किशोरों के परिजनों को चार, चार लाख रुपए सहायता प्रदान की और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और प्रत्येक पीड़ित परिवार सुमंत मद्धेशिया ,तथा मकाऊ कुशवाहा एवं सुरेश जायसवाल को 4,4 लाख रुपए कि आर्थिक सहायता प्रदान की है तत्पश्चात वह महेन्द्र जायसवाल के घर पर जाकर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बढ़ाया वहीं पर उन्होंने सुरेश गुप्ता के पिता श्रीकिशुन प्रसाद से मिलकर सुरेश गुप्ता की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट कि तथा उनके बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया इसके साथ ही लोगों ने जिला अध्यक्ष से शिकायत किया कि शव का अंतिम संस्कार करने के बाद सभी लोग पोस्ता घाट पर ही स्नान करते हैं लेकिन सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं है। जिला अध्यक्ष ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी या शासन स्तर से बहुत जल्द ही गाजीपुर पोस्ता घाट पर व्यवस्था कराई जाएगी।

इस अवसर पर श्यामराज तिवारी,अखिलेश राय, प्रफुल्ल सिंह, मनोज गुप्ता, शुभांशु मिश्रा, मयंक राय, अरविंद प्रजापति, गिरीशचंद्र निरंजन, उत्कर्ष राय, धनंजय कुमार, श्याम बिहारी वर्मा,जयप्रकाश गुप्ता, शक्ति जायसवाल,दिनेश राय,जफर अकील,अर्जुन मद्धेशिया, विनोद प्रजापति, आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें