गाजीपुर: अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जमानियां थाना पुलिस टीम ने बरूइन नहर चौराहा के पास चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान हरिओम जायसवाल पुत्र रामाकान्त जायसवाल तथा शिवकुमार पुत्र स्व. मोतीचंद पासी के रूप में हुआ है।गिरफ्तार अभियुक्त हरिओम जायसवाल का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें मारपीट, जान से मारने की धमकी और आर्म्स एक्ट जैसे मामले शामिल हैं तथा शिवकुमार का यह पहला दर्ज मामला है।
