गाजीपुर: यातायात जागरूकता माह नवंबर के अवसर पर आज सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ प्रशासन, यातायात पुलिस और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी के निर्देशन पर चलाए गए इस 8 घंटे के विशेष अभियान में डग्गामार वाहनों, ओवरलोड वाहनों, और विशेष रूप से जिन वाहनों पर जातिसूचक या भड़काऊ शब्द लिखे थे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में चलाए गए इस सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ही दिन में दो शिफ्टों में कुल 2846 वाहनों का चालान किया गया तथा 362 वाहनों सीज किया गया।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए महाराजगंज तिराहे, पी०जी० कॉलेज चौराहा, रौजा चौराहा, लंका तिराहे, जमानिया मोड़ और विश्वेश्वरगंज के पास वाहन चालकों को सतर्क करने हेतु रिफ्लेक्टर पट्टियां और चेतावनी बोर्ड लगाए गए।
