मौसम परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन


गाज़ीपुर।। देसी लोग,देसी अंदाज़,देसी प्रशिक्षण अर्थात खेती_किसानी और जलवायु परिवर्तन को लेकर पानी संस्थान अयोध्या के सहयोग और नया सवेरा फाउंडेशन गाज़ीपुर की मेज़बानी में जनपद गाज़ीपुर की चार संस्थाओं के पर्यावरण योद्धाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण ईडन पैलेस शेखपुरा,गाज़ीपुर में सम्पन्न हुआ,जिसमें वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक अनूप कुमार जी,प्रशिक्षक सुखविंदर सिंह जी,जोनल कॉर्डिनेटर राहुल पांडेय जी,विषय वस्तु विशेषज्ञ विवेक यादव जी ने मौसम और खेती_बाड़ी से जुड़ी जानकारी साझा की और वॉरियर्स में खेत_खलिहान और पानी_खाद को लेकर गम्भीर चिंतन_मनन का जज्बा पैदा किया और आगे जलवायु परिवर्तन को लेकर समाज में जागरूकता अभियान चलाने को लेकर उनमें जोश भरा।

प्रशिक्षण की शुरुआत प्रतिभागियों के परिचय सत्र से हुई,फिर प्रोजेक्टर,ब्लैक बोर्ड,मूवी_वीडियो तथा खेल के माध्यम से समुदाय स्तर पर क्लाइमेट वॉरियर्स के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों,किसानों के साथ संवाद, जुड़ाव,आर्थिक स्थिति,आमदनी तथा जल_जमीन के आंकड़े,जल संरक्षण,मिट्टी सुधार और जलवायु परिवर्तन पर गहन चर्चा की गई और उन्हें इन विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर मौसम परियोजना के प्रॉजेक्ट मैनेजर अनूप कुमार ने कहा कि अजब विडंबना है कि डॉक्टर,प्रोफेसर इंजीनियर आदि सभी अपने इसी प्रोफेशन में अपने बच्चों को भेजना या बनाना चाहते हैं मगर एक किसान ही है जो अपने बच्चों को किसान बनाना नहीं चाहता क्योंकि किसानी करना अब लज्जा और घाटे का प्रयाय बन चुका है।प्रशिक्षक सुखविंदर सिंह ने कहा कि आज विश्व भर में पीने और खेती करने के लिए पानी का घटता स्तर डरावनी तस्वीर दिखा रहा है,जिसके लिए हमें सचेत हो जाने की आवश्यकता है।ज़ोनल कोआर्डिनेटर राहुल पांडेय जी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन इस समय का सबसे ज्वलंत मुद्दा है,अगर इसको गंभीरता से नहीं लिया गया तो आने वाला समय विषम परिस्थितियों को जन्म देगा।विषय वस्तु विशेषज्ञ विवेक यादव ने कहा कि इस समय भारत का किसान अनेक समस्याओं से घिरा है,उसे सही गाइड लाइन देने की जरूरत है।

नया सवेरा फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर नजमुस्साक़िब अब्बासी नदवी ने कहा कि भारत में धरती को मां कहा जाता है और आज भी उसमें सोना उगलने की क्षमता है,बस उसे सही दशा_दिशा देने की जरूरत है।

नया सवेरा फाउंडेशन गाज़ीपुर के महासचिव तारिक नसीम अब्बासी ने कहा कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाले देश में आज किसान बेहाल है,आज उन्हें समाज और सरकार के हर वर्ग और विभाग से सहयोग की आवश्यकता है।

इस अवसर पर नया सवेरा फाउंडेशन,ग्राम विकास समिति ट्रस्ट,महिला व बाल कल्याण उदय समिति और जन सेवा प्रशिक्षण संस्थान के कार्यकर्ता, पदाधिकारी समेत एच.आर दानियाल अहमद, पर्यावरण विद फरीद आलम क्लाइमेट वॉरियर लीडर हैदर अली आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें