भांवरकोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई 35 वाहनों का चालान 12 जब्त, बगैर कागजात और नंबर प्लेट वाले वाहन भी नहीं बख्शे गए


गाजीपुर/भांवरकोल: पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देश पर भांवरकोल थाना क्षेत्र में शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस सख्त अभियान के तहत, समाचार दिए जाने तक 35 वाहनों का चालान किया गया और 12 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि चेकिंग इतनी सख्त थी कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को भी नहीं छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि बिना आवश्यक कागजातों और अन्य अनियमितताएँ पाए जाने पर वाहनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

इस सघन चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के साथ चौकी प्रभारी शेरपुर अनोज कुमार सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी मच्छटी श्याम सिंह, उप निरीक्षक देवी शंकर यादव, पुलिस राघवेंद्र सिंह, गौरव राय, कमलेश कुमार, अध्यन गांधी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी वाहन को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें