अंधेरी गलियाँ, गंदगी का अंबार और जर्जर सड़कें नवाबगंज में नगर पालिका के दावों की खुली पोल।।
गाजीपुर ।। नगर पालिका के कथित कुशासन और भ्रष्टाचार को उजागर करने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी के ‘नगर पालिका पोल खोल अभियान’ के तहत आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 18 नवाबगंज मुहल्ले का भ्रमण किया। यह भ्रमण समाजवादी पार्टी के युवा नेता अभिनव सिंह के नेतृत्व में युवा, महिला कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में किया गया।वार्ड का भ्रमण करने के पश्चात,सपाईयों ने नगर पालिका पर मूलभूत सुविधाओं की घोर अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नवाबगंज मुहल्ला पूरी तरह से “गंदगी के ढेर पर खड़ा है।”
सपा नेता अभिनव सिंह ने मुहल्ले की दयनीय स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा मुहल्ले की गलियाँ पूरी तरह से अंधेरी हैं और नगर पालिका द्वारा रोशनी का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, और सफाई कर्मी ‘लापता’ हैं। कूड़ा उठाने वाला वाहन भी बेसमय आता है, जिसका वार्डवासियों को कोई लाभ नहीं मिल पाता। मुहल्ले की सड़कें पूरी तरह से जर्जर हैं और गलियाँ गंदी हैं। नालियों में सिल्ट जमा है और कई नालियों पर ढक्कन नहीं हैं।
सपा नेता अल्का अग्रवाल ने कहा जर्जर सड़कें और खुली नालियों के कारण वार्डवासियों का घर से निकलना दूभर हो गया है, जिससे चोटिल होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने बिजली के कमजोर खंभों और जमीन छूते तारों पर भी चिंता व्यक्त की, जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना घटने का गंभीर खतरा है।
अभिनव सिंह ने नगर पालिका के शहर के विकास के दावों को झूठा बताते हुए कहा कि नगर पालिका पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और उसका नगर की समस्याओं से कुछ भी लेना-देना नहीं है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कंचन रावत, धन्नो यादव, सोनू गुप्ता, वर्षा यादव, विनय साहू, मनीष सिंह, संदीप गुप्ता, संजय यादव, राजदीप रावत, विक्की यादव, गुड्डू राम, चन्द्र प्रकाश यादव, संतोष अग्रवाल, पारस यादव, और पिंटू सहित अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
