गाजीपुर। बाल दिवस के शुभ अवसर पर, कैरियर प्वाइंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी , गाजीपुर में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओ लेवल कोर्स के छात्र-छात्राओं को बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरजा शंकर रहे उन्होंने छात्र-छात्राओं को ओ लेवल कोर्स एवं विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गिरजा शंकर ने बताया कि यह कोर्स पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पूर्णतः निःशुल्क संचालित किया जा रहा है।इस अवसर पर संस्था के निदेशक अभय प्रताप सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने CPIT द्वारा संचालित अन्य कंप्यूटर एवं स्किल डेवलपमेंट कोर्सेस की जानकारी दी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि संस्था का लक्ष्य है कि जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा प्राप्त करें और आत्मनिर्भर भारत निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं बैग वितरण कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिलासभी ने बाल दिवस के इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए विभाग एवं संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।
बाल दिवस पर CPIT गाजीपुर में ‘ओ लेवल’ छात्रों को बैग वितरण समारोह सम्पन्न
