संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
भांवरकोल। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत फखनपुरा ग्राम पंचायत के उतरी सीवान में स्थित बाला साहेब के मजार पर कार्तिक पूर्णिमा के बाद आने वाले पहले जुमा के दिन चादर पोशी/ऊर्स का एक दिवसीय मेला बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों के अलावा हिंदू समाज के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बाला साहेब के मजार पर आकर सच्चे दिल से मिन्नतें मानने वालों की मान्यता है कि उनकी मिन्नतें जरूर पूरी होती हैं। इसीलिए बाबा साहेब के ऊर्स मेले में हर साल भारी संख्या में लोग शिरकत करते हैं। यहां जाति/धर्म का कोई भेदभाव नहीं है, यह तो बाला साहेब का दरबार है जो भी इनके सामने झोली फैलाता है कुछ न कुछ अवश्य पाता है।
मेले में विभिन्न प्रकार की मिठाईयों, खेल खिलौनों, जूते, कपड़ों की दुकानें लगी थीं। लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले की अनुमति एस डीएम मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी ने दिया था और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने चप्पे-चप्पे पर अपने जवानों को तैनात कर रखे थे।
यह मेला क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम भाई चारे का संदेश देता है और हर साल बाला साहेब के दरगाह पर लगने वाला यह मेला अमन व खुशहाली का संदेश देकर देर शाम अपने अवसान को प्राप्त हो जाता है।
