स्वाट टीम व खानपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लुटेरा अंगद यादव गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली


गाजीपुर: जनपद में अपराध नियंत्रण के तहत आज स्वाट टीम और खानपुर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर और लुटेरे को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया उसके कब्ज़े से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
आज रात खानपुर पुलिस व स्वाट टीम फरिदहां हाल्ट के पास चेकिंग कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया, जिस पर वे गति तेज कर भागने लगे अनौनी मार्ग पर टड़वा के पास घेराबंदी करने पर मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर गए एक बदमाश भागने में सफल रहा।
खुद को घिरा देखकर दूसरे बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें बदमाश अंगद यादव के बाएँ पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।अंगद यादव रामपुर माँझा, गाजीपुर का निवासी है तथा उसपर चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट सहित 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी सैदपुर भेजा गया है, जबकि फरार बदमाश की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें