भीषण जाम लगाने पर सख्त कार्रवाई, ट्रैफिक इंचार्ज मनीष त्रिपाठी ने 11 गाड़ियों का काटा ₹40,000 का चालान


गाज़ीपुर। सोमवार देर शाम स्टेशन रोड और रोडवेज मुख्य मार्ग पर एक काली SUV द्वारा अवैध पार्किंग के कारण लगे भारी यातायात जाम पर पुलिस प्रशासन ने फौरन और कठोर रुख अपनाया है। न सिर्फ यातायात को सुचारु किया गया, बल्कि नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया।

ट्रैफिक इंचार्ज मनीष त्रिपाठी की कठोर कार्रवाई- जाम से यात्रियों को हो रही भारी असुविधा को देखते हुए, मौके पर पहुँचे ट्रैफिक इंचार्ज मनीष त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने और अवरुद्ध मार्ग को खुलवाने के बाद, सीधे अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू की।

11 वाहनों पर जुर्माना- ट्रैफिक इंचार्ज मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर, जाम का कारण बनने वाले और नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े लगभग 11 वाहनों का चालान किया गया तथा इन सभी 11 गाड़ियों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल लगभग ₹40,000 का भारी जुर्माना लगाया गया है, जिसमें जाम लगाने वाली प्रमुख SUV भी शामिल है।


नहीं बर्दाश्त किया जाएगा यातायात नियमों का उलंघन- “ट्रैफिक इंचार्ज मनीष त्रिपाठी ने इस कार्रवाई के माध्यम से शहर के चालकों को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक मार्गों को बाधित करना और यात्रियों को असुविधा पहुंचाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें