ऐतिहासिक सोनहरियां वन का वन विभाग ने कायाकल्प एवं सुंदरीकरण करने का लिया निर्णय


नगसर। स्थानीय क्षेत्र में करीब करीब 33 एकड़ में फैले जिले का एकमात्र ऐतिहासिक सोनहरियां वन का बहुत बार प्रयास के बाद शासन एवं वन विभाग ने कायाकल्प करने के साथ ही उसके सुंदरीकरण,और यहाँ बेशकीमती पौधों को लगाए जाने का निर्णय लिया है,ताकि इस अतिप्राचीन वन को पर्यटन की दृष्टिगत विकसित किया जा सके।इसके अतिरिक्त इस वन को वन्य जीवों के संरक्षण के साथ ही इसका भविष्य में विस्तार की योजना को मूर्त रूप भी देना विभाग का उद्देश्य है,इसी सिलसिले में प्रभागीय वन निदेशक ( डी एफ ओ) अजीत प्रताप सिंह ने अपने मातहतों संग इसका घंटो निरीक्षण किया,और मातहतों को जरूरी निर्देश दिया।वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इसके कायाकल्प, सुंदरीकरण का प्रस्ताव बना जल्द ही शासन को भेंजा जाएगा, वहाँ से बजट अवमुक्त होते ही इस पर काम तेजी से शुरू कर दिए जाने की मंशा है,अधिकारियों के मुताबिक इस वन में आधा दर्जन से अधिक विभिन्न प्रजातियों के आम,महोगनी,आंवला,चंदन,बेल,कल्पवृक्ष, रूद्राक्ष आदि पौधे लगाए जाने है।इसके अतिरिक्त वन जाने वाले मार्गों अंदर और बाहर दोनों किनारों पर आयरन टीगार्ड भी लगाया जाना है,इस वन में वर्तमान समय में विभिन्न प्रजातियों के करीब एक हजार पेड,पौधे है।यह वन धार्मिक दृष्टिगत भी काफी महत्वपूर्ण है,इसमें बाबा सिद्धनाथ का मन्दिर तो कुछ ही दूरी पर शहीद बाबा का मजार है,जहाँ सभी समुदाय के लोग कई प्रदेशों से सुदूर जगहों से हर रोज यहाँ पूजा पाठ के लिए आते रहते है,इस कारण भी यह वन धार्मिक आस्था का केंद्र है।यहाँ आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था, पानी के लिए कुआं,हैंडपंम्प आदि है,साथ ही जानवरों,पशु पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए नाला बनाया गया है।ग्रामीणों के मुताबिक वन तक आने जाने के लिए चारों ओर से पक्के प्रमुख मार्ग का निर्माण भी कराया गया है जो क्षतिग्रस्त हो गया है।इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी ( रेंजर) जे एस पी वर्मा,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकांत यादव,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक यादव,वन रक्षक अरविंद, अजीत रात दारा,सतेन्द्र गुप्त आदि मौजूद रहे।क्षेत्रीय वन अधिकारी ( रेंजर) जे एस पी वर्मा ने बताया कि प्रभागीय वन निदेशक ने वन का निरीक्षण कर इसका कायाकल्प, और सुंदरीकरण आदि कार्य कराने का निर्देश दिया है,बताया कि जल्द ही इसका प्रस्ताव बना शासन को भेंजा जाएगा, मंजूर होते ही काम शुरू हो जाएगा ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें