ओवरब्रिज का निर्माण बना दुष्काल, धूल-मिट्टी से जनता बेहाल।


नंदगंज (गाज़ीपुर):स्थानीय नंदगंज बाजार के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य ने आसपास के लोगों का जीना दूभर कर दिया है। महीनों से चल रहे इस कार्य से उठने वाली धूल और मिट्टी राहगीरों, दुकानदारों तथा आस-पास के घरों में रहने वालों के लिए बड़ी समस्या बन गई है।

लोगों का कहना है कि बाजार के एक छोर पर स्थित यह निर्माण स्थल आवागमन का मुख्य मार्ग भी है। धूल के गुबार के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, छोटे बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं। सरकार और सुप्रीम कोर्ट की स्पष्ट गाइडलाइन है कि निर्माण स्थलों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाए ताकि प्रदूषण नियंत्रित रहे, परंतु यहां कोई नियम पालन नहीं किया जा रहा है।

स्थानीय नागरिकों का दर्द:

नाम न बताने की शर्त पर एक स्थानीय व्यापारी ने बताया, “हम विकास का स्वागत करते हैं। पुल और सड़क का निर्माण जरूरी है, लेकिन उड़ती धूल-मिट्टी ने पूरे परिवार को बीमार कर दिया है। घर में छोटे बच्चे हैं, कब तक उन्हें बंद रखेंगे? सरकार को यह देखना चाहिए कि विकास कार्य किसी के स्वास्थ्य के लिए अभिशाप न बने।”

प्रशासन मौन, जनता त्रस्त:

बाजार के लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। न पानी का छिड़काव हो रहा है, न ही धूल रोकने के लिए कोई उपाय। ठेकेदार और संबंधित विभाग की लापरवाही से पूरा क्षेत्र धूल का गुबार बन चुका है।

जनता की मांग-

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और निर्माण एजेंसी से अपील की है कि तुरंत पानी का नियमित छिड़काव कराया जाए और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें