सेवराई। तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव में पशु विभाग के द्वारा पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया इस दौरान पशुपालकों को पशुओं के रोगों के बारे में उसके रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। पशुओं की बीमारी के लिए पशुपालकों को दवा का भी वितरण किया गया।
ग्राम गोड़सरा में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन पशु चिकित्सा अधिकारी भदौरा डॉक्टर मंत्र राज यादव के नेतृत्व में किया गया। जिसमें पशुओं की दवा एवं संबंधित जानकारी दी गई पशुपालकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। शिविर में चिकित्सीय टीम ने कुल 70 पशुओं का इलाज हेतु दवा वितरण किया। पशु मित्र संजय कुशवाहा ने बताया कि शासन के द्वारा यह योजना का क्रियान्वयन पशुपालकों में पशुओं के रोग के रोकथाम के लिए जागरूकता और उनके इलाज के लिए किया जा रहा है इस योजना के तहत पशुपालक मेला में सम्मिलित होकर अपने पशुओं के रोगों के बारे में जानकारी देते हुए उचित दवा निशुल्क ले सकते हैं। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पशुपालकों को उनके घर पर ही पशुओं के लिए उचित दवा आदि मिल सकेगा।
इस मौके पर फार्मासिस्ट सुभाष चंद्र गुप्ता, तेज नारायण सिंह, संदीप शर्मा, सौरभ सिंह, जाकिर हुसैन अंसारी, रमेश चंद्र, शोभनाथ, यासिर खान, शादाब खान, बन्धु राम, कन्हैया राम, विक्की यादव, गिरधारी यादव, जालिम राम, सुनीता देवी, रामशंकर आदि लोग मौजूद रहे।
