गोबर फेंकने को लेकर खूनी झड़प, एक गंभीर रूप से घायल, बी एच यू ट्रामा सेंटर रेफर


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय

भांवरकोल। स्थानीय थाना क्षेत्र के नकटीकोल गांव में सोमवार की सुबह 7 बजे के करीब गोबर फेंकने को लेकर दो पट्टीदारों के बीच खूनी झड़प हो गई। इस झड़प में सुभाष राम (52) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

पीड़ित सुभाष राम की पत्नी नीलम ने बताया कि उनकी झोपड़ी के बगल में विपक्षी रोशन (22) ने सुबह गोबर डालना शुरू कर दिया था। जब सुभाष ने रोशन को गोबर डालने से मना किया, तो उसने गाली गलौज शुरू कर दी और टांगी से सुभाष के सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना के बाद, परिजनों ने सुभाष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने अत्यधिक रक्तस्राव और स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है।

चौकी पदाधिकारी मच्छटी श्याम सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने मौका का जांच किया है और घायल की पत्नी नीलम से तहरीर लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी रोशन राम और शिवदास राम मौके से फरार हो गए हैं।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें