कुंडेशर में शुरू हुए आर एस एस जागरण अभियान ने पूरे क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और उत्साह का किया संचार


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय 

मुहम्मदाबाद। स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंडेसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत हुई। इस अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने गांवों में लोगों से मिलकर उन्हें जागरूक किया और स्वदेशी अपनाने को कहा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाजपा मंडल के युवा भी सम्मिलित हुए, जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इस अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने भारत माता का चित्र देकर घर-घर संपर्क अभियान का श्री गणेश किया, जिसने लोगों के दिलों में देशभक्ति और समाज सेवा की भावना को और भी मजबूत किया। इस अवसर पर खंड प्रचारक कुबेर नाथ पांडे, आयुष पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा, प्यारमोहन यादव, शशांक राय, विनय राय, अजीत राय, आदित्य मिश्रा, अनूप उपाध्याय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने स्वदेशी के प्रति अपनी भूमिका निभाने के लिए समवेत स्वर में सहमति जताई, और इस अभियान को घर घर पहुंचाने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें