शादियाबाद गाजीपुर: थाना क्षेत्र के शाहपुर शमशेर खां गांव में भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों पर पड़ोसियों द्वारा हथौड़े व फावड़े से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में पिता, मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। साजिद खान पुत्र अहमद खान, निवासी ग्राम शाहपुर शमशेर खां, थाना शादियाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 07 नवंबर को सुबह करीब 7 बजे उनके पिता अहमद खान (55), माता सबनम खान (50) और बहन शबा खान (22) नवनिर्मित मकान पर पानी का तराव (तरावट) करने गए थे। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी रिजवान खान, कमरान खान और शाहिद खान, पुत्रगण स्व.शब्बीर खान उर्फ नन्हे ने घेरकर जान से मारने की नियत से धारदार हथियारों, हथौड़े व फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर किया गया। लेकिन स्थिति में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी घर में ताला बंद कर फरार हो चुके थे। घटना को तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिससे पीड़ित परिवार में भय का माहौल है।
थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
