गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र पंचायत के बीरपुर में आज शनिवार को एसडीएम मुहम्मदाबाद डा० हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में पंचायत भवन पर आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं उसका निराकरण किया गया। इस मौके पर एसडीएम मुहम्मदाबाद डा० हर्षिता तिवारी ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कराना सभी किसानों के लिए बेहद जरूरी है। इसके अभाव में किसान सम्मान निधि सहित शासन की कई अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि फार्मर रजिस्ट्री में आ रही समस्या का तत्काल निराकरण किया जाएगा। यहां धान केंद्र पर धान बेचने के लिए अपनी खतौनी का सत्यापन करा लें। धान का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी सम्भावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एस आई आर के तहत मतदाताओं का सत्यापन में सहयोग करें। जो गणना प्रपत्र बीएलओ के पास मौजूद हैं । जो भी मतदाता प्रपत्र नहीं भरेगा उसका मतदाता सूची से नाम कट जाएगा। उन्होंने कहा कि खतौनियों में अंश निधाऀरण का कार्य शुरू है आप लेखपालों के सहयोग से अपना अंश निधाऀरण अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से फसलों की हुई छति के बावत अपनी खतौनी लेखपालों को अवश्य उपलब्ध करायें ताकि उसकी मौके पर हुए फसल के नुकसान का आकलन कर आपको छतिपूर्ति दिया जा सके। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ने महेंद्र प्रसाद यादवने कहा कि आवास सहित अन्य समस्याओं के बावत आप सभी किसी भी कार्य दिवस में ब्लाक मुख्यालय पर आए। आपकी समस्या का अवश्य निराकरण किया जाएगा। इस मौके ग्रामीणों ने राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं कोटेदार दीनदयाल द्वारा पिछले छः माह से राशन नही बितरण की शिकायत की जिस पर एसडीएम ने मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार को जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीओ पंचायत सूर्यभानू कुमार राय ने शासन की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विधिवत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिनकी पेंशन बंद है वह लाभार्थी अपने बैंक खाते का केवाई सी अवश्य कराए अन्यथा पेंशन बंद हो जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार बिपिन चौरसिया, नितेश कुमार, डा० चंदन बर्मा, कानूनगो कंगन राम, सचिव पिंन्टू कुमार सरोज, प्रधान प्रतिनिधि राजकिशोर राय, रामजी राय एवं स्थानीय लेखपाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बीरपुर में आयोजित चौपाल में एसडीएम डा० हर्षिता तिवारी ने समस्याओं का किया निस्तारण
