संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
मुहम्मदाबाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में एक 72 वर्षीय वृद्ध का शव सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान ग्राम पंचायत कठउत के दसदेईया गांव निवासी विक्रमा राजभर के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि विक्रमा शुक्रवार शाम अपने खेत की ओर गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका पता नहीं चला। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने सिवान के पास गड्ढे में विक्रमा का शव देखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
उप निरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
विक्रमा राजभर मजदूरी का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी शांति देवी के अलावा तीन पुत्र—राजेश, हरिकेश व रामकेश हैं। घटना से परिवार में मातम पसरा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
