मिर्च पर ब्लैक थ्रिप्स का हमला, दवाएं बेअसर किसान बेहाल


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


भांवरकोल। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत क्षेत्र के सैकड़ों गांव मिर्च,और टमाटर के मुख्य उत्पादक है। बाढ़ का प्रकोप, और बेमौसम तूफान की मार से अभी किसान उभर ही नहीं पाए हैं तब तक मिर्च की फसल में जिद्दी रोग के आने से किसानों में काफी निराशा फैली हुई है।

जिले में मिर्च की फसल पर ब्लैक थ्रिप्स का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। इस कीट के कारण मिर्च की पत्तियां ऊपर की ओर मुड़ जाती हैं, जिससे पौधों में भोजन निर्माण रुक जाता है और उनकी जीवन शक्ति क्षीण होने लगती है।

कृषि विशेषज्ञ सर्वेश राय ने बताया कि यह रोग पहले केवल दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में देखा जाता था, लेकिन इस वर्ष यह गाजीपुर जिले में तेजी से फैल गया है। किसानों ने बताया कि इस रोग से निजात पाने के लिए काफी दवाओं का छिड़काव किया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।

किसान महेश राय,अशोक राय, पमपम राय, दिवाकर राय, राकेश रंजन राय, आशुतोष राय , मुन्ना यादव, अनिल यादव इत्यादि ने बताया कि यदि इसी तरह दवाएं बेअसर रही तो उत्पादन घटने से किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है।

ब्लैक थ्रिप्स के नियंत्रण के उपाय:

– नियमित निगरानी: पौधों की नियमित जांच करें और प्रभावित हिस्सों को तुरंत हटाएं।

– नीम की खली: नीम की खली (2 मिली प्रति लीटर) का छिड़काव 7 दिनों के अंतराल पर करें।

– संक्रमित पौधों को हटाना: गंभीर रूप से संक्रमित पौधों को उखाड़कर नष्ट करें।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें