भव्य ‘देव दीपावली महोत्सव’ से जगमगा उठा गाज़ीपुर का कलेक्टर घाट


गाज़ीपुर। शहर के ऐतिहासिक कलेक्टर घाट पर इस वर्ष देव दीपावली का एक अत्यंत भव्य और अद्भुत आयोजन हुआ, जिसने पूरे गाज़ीपुर को आस्था और उल्लास की रौशनी से भर दिया।यह शानदार आयोजन प्रसिद्ध वीडियो क्रिएटर विपिन चौरसिया और उनकी टीम  नेतृत्व में संपन्न हुआ।घाट पर सैकड़ों दीपों की जगमगाहट, मंत्रमुग्ध कर देने वाली भव्य गंगा आरती, और जबरदस्त आतिशबाज़ी ने पूरे वातावरण को दिव्य बना दिया।इस ऐतिहासिक और मनमोहक क्षण के साक्षी बनने के लिए 15,000 से अधिक श्रद्धालु उपस्थित हुए और गंगा आरती में भाग लिया यह गाज़ीपुर में पहली बार था जब देव दीपावली का आयोजन इतनी भव्यता, तकनीकी सजावट और सांस्कृतिक एकता के साथ किया गया, जिसने शहर की पहचान को नई ऊँचाई दी।

आयोजन में प्रमुख सहयोगी नव युवा संस्कार भारती संस्था, कम्फर्ट इन शुभ्रा होटल, सूर्यवंशी मेडिकल हॉल, डिप सोलर सॉल्यूशन , कस्थी चाय, फ्रैगर फ़िल्म्स, और डीजे किंग, सोनू साउंड रहे।गंगा तट पर दीपों की इस रौशनी ने गाज़ीपुर में आस्था, एकता और संस्कृति का संदेश प्रसारित किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें