भांवरकोल। स्थानीय क्षेत्र के कुंन्डेसर गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय परम्परागत ददरी मेला शकुशल सम्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार कि पिछले दो सौ बरस से आयोजित हो रहे इस ददरी मेले को चटनियां ददरी मेला के रूप में चर्चित है। मेले के दौरान खोये दो छोटे बच्चों को पुलिस ने परिजनों को सकुशल सौंपा। मेले में आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने मेले का आनंद उठाया। मेले में मिठाई आदि की जमकर खरीददारी की। बच्चों ने चरखी, कठघोड़वा टोराटोरा,जले का जमकर लुत्फ उठाया। सुरक्षा के लिहाज से मच्छटी पुलिस चौकी प्रभारी श्याम सिंह सहित पुलिस फोर्स के साथ होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई थी।
दो दिवसीय परम्परागत ददरी मेला शकुशल सम्पन्न
