संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
जहूराबाद व मुहम्मदाबाद विधानसभा में सरदार पटेल की स्मृति में विशाल पदयात्रा 13 -14 नवंबर को आयोजित,पदयात्रा का रूट योजना बैठक में हुआ तय।
कासिमाबाद। भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के संचालन के लिए जहूराबाद विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक क्षेत्र के एक विद्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विशाल पदयात्रा की रुपरेखा तैयार हुई। मुख्य अतिथि जीतेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि यह यात्रा हजारों लोगों के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास चावनपुर से चल कर कासिमाबाद चौराहा, बाजार, तहसील तिराहा होते हुए वेद बिहारी पोखरा स्थित रामलीला मैदान में संपन्न होगी।
बैठक में मतदाता सूची के विशेष पुनरिक्षित अभियान में भाजपा की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में कृष्णानंद राय, मंडल अध्यक्ष शुभांशु मिश्रा, धनंजय ओझा, मनोज सिंह, धनंजय चौबे, नितीश उपाध्याय, अनुराग शर्मा, जवाहर चौहान, हरे राम चौहान, रजनीश राय, शिव गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी और संचालन मयंक राय ने किया।
मुहम्मदाबाद । सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती अभियान में 8 किलोमीटर की पदयात्रा को लेकर आज भाजपा मुहम्मदाबाद विधानसभा की बैठक सतीश राय गुड्डू की अध्यक्षता मे एक पैलेस में हुई। जहां विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिला प्रवासी राणा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरुषों के सम्मान में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत निर्माण में महापुरुषों के योगदान उनके व्यक्तित्व कृतित्व की चर्चा बहुत ही महत्वपूर्ण तथा प्रेरणा स्रोत है।
इस अवसर पर बैठक में 14 नवंबर को 8 किलोमीटर की पदयात्रा का मार्ग तय किया गया जो ब्रॉडवे ग्लोबल स्कूल मलिकपुरा से चक इब्राहिम, मुर्की आघाध, लोकनाथ पाह,महरुपुर, बालापुर, डोमनपुरा ,पासीपुरा, सलेमपुर, दाउदपुर, मलिकपुर होते सहित पार्क मोहम्मदाबाद में समाप्त होगी।
बैठक मे वीरेंद्र राय, रविंद्र नाथ राय, सतीश राय, राजेश राय, रामजी गिरी, सतेंद्र राय, आलोक शर्मा, सत्येंद्र राम, सुरेश गीरी, कृष्ण कुमार राय सहित सभी निवर्तमान मंडल अध्यक्ष, मंडल संयोजक उपस्थित रहे। अध्यक्षता सतीश राय व संचालन शशांक राय ने किया।
