नदगंज(ग़ाज़ीपुर)3नवंबर। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा नंदगंज पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है। पुल के कई पिलरों की पाइलिंग का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष पिलरों पर निर्माण कार्य जारी है।
इसी क्रम में ओवरब्रिज के निर्माण क्षेत्र में आने वाले पेड़ों की कटाई का कार्य सोमवार सुबह से वन विभाग की देखरेख में शुरू किया गया। पेड़ों की कटाई के कारण वन-वे मार्ग पर कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व वन विभाग की टीम ने सड़क किनारे स्थित पेड़ों को चिन्हित कर उन पर निशान लगाए थे। अब उसी प्रक्रिया के तहत चिन्हित पेड़ों की कटाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज के निर्माण से क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
