गाजीपुर: भांवरकोल स्थानीय विकासखंड परिसर में रविवार को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय की मूर्ति का अनावरण व स्वर्गीय कृष्णानंद राय स्मृति सभागार का उद्घाटन मुख्य अतिथि के हाथों किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि गुलामी के दौर में इस इलाके के शेरपुर के अमर अष्ट शहीदों ने भारतीय लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी एवं अपनी शहादत देकर देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया। ठीक उसी तरह से पैसा एवं पिस्तौल के विरुद्ध स्व० कृष्णानंद राय ने लड़ाई लड़ी । लोकतंत्र के जगह जब पिस्तौल चल रही थी तो कृष्णानंद राय ने प्रतिवाद किया और उनकी हत्या कर दी गयी लेकिन वे हमेशा लोगों के दिलो में जिंदा रहेंगे। उनकी शहादत व्यर्थ नहींजाएगी। क्षेत्र के लोगो को गौरवान्वित रहना चाहिए कि भांवरकोल की धरती दुनिया की सबसे उपजाऊ मिट्टी है।मैं संसद में जब मोठे अनाज प्राकृतिक खेती की बात करता था तो सब हँसते थे लेकिन आज इसी की बात होती है।पैसे और पुस्तल से लोकतंत्र पर कब्जा करने का प्रयास करने वालो के पास साहस नही होता है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि ऐसे वीर पुरुष जिनकी शहादत की चर्चा देश मे हुई वह दिन मुहम्मदाबाद ही नही पूर्वांचल के सभी नौजवानों के दिलो में गूंजता है।एक ऐसी शख्सियत जिसने देश के सबसे बड़े आतंकवादी के विरुद्ध आवाज उठाने का कार्य किया।हमने कहा था कि उनको मारने का कार्य एक व्यक्ति नही कर सकता सरकारों ने उन्हें मारा।मैने कहा था कि जेल में भी सर्जिकल स्ट्राइक होती है और हुई अब इन्हें जड़ से मिटाने के लिए यहां भाजपा को जिताना होगा।अब कृष्णानंद की मूर्ति का अनावरण उनके शहादत स्थल पर करना चाहूंगा। इस अवसर पर मशहूर गायक गोलू राजा और ऋतु राय ने अपने गीतों से समां बांध दिया । अन्त में कार्यक्रम के संयोजक आनंन्द राय मुन्ना ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय एवं संचालन शशांक शेखर राय ने किया।इस मौके पर पूर्व सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त, धाना विधायक सुशील सिंह, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह, में जिला पं० अध्यक्ष मऊ मनोज राय, इंजीनियर अरबिन्द राय,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, ब्लाक प्रमुख चौसा श्रीमती सुनिता राय, प्रदीप राय,प्रमोद राय, ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह, श्रीमती श्रद्धा राय, अवधेश राय, अभिताज उफऀ राहुल राय, बिजेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी, सतीश राय, शिवजी राय सहित हजारों लोगज मौजूद रहे।इस मौके पर आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद गहण किया।
पूर्व विधायक स्व० कृष्णानंद राय की शहादत ब्यर्थ नहीं जाएगी – बीरेंद्र सिंह मस्त
